कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने चारधाम यात्रियों व श्रद्धालुओं से की अपील, जानिए…
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों व श्रद्धालुओं से यात्रा के दौरान सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी के साथ संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए जाने से उत्साहित कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड चारधाम यात्रा के दौरान फर्जी तरीके से पंजीकरण करने वाले व्यवसाईयों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। संजय चोपड़ा ने उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों व श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि तीर्थ यात्रियों को भी उत्तराखंड की तीर्थ मर्यादा का ध्यान रखते हुए अपनी पूजा अर्चना के साथ यात्रा को संपन्न करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग उत्तराखंड चारधाम यात्रा का दुष्प्रचार कर रहे हैं उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी अति आवश्यक है।