प्रदूषित होकर गंगा में बह रहे शुद्ध पेयजल को लेकर संजय चोपड़ा ने प्रकट किया आक्रोश, मुख्यमंत्री के समाधान पोर्टल पर ई-मेल द्वारा फोटो, वीडियो भेज कर की कार्रवाई की मांग,
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। पुराने ललतारो पुल के समीप बिरला घाट, चंडी चौराहा मार्ग पर जल संस्थान की लापरवाही से पेयजल लाइन लीकेज होकर शुद्ध पेयजल प्रदूषित होकर माँ गंगा में बह रहा है, जल संस्थान नमामि गंगे गंगा प्रदूषण इकाई, पर्यावरण इकाई संबंधित अधिकारियों के निकम्मेपन के खिलाफ आम जनता की ओर से आक्रोश प्रकट करते हुए पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति चेयरमैन संजय चोपड़ा ने माँ गंगा के संरक्षण के लिए कार्य कर रही सभी सरकारी संस्थाओं के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत मुख्यमंत्री के समाधान पोर्टल पर ई-मेल द्वारा फोटो, वीडियो भेज कर जल संस्थान के अधिकारियों पर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग को दोहराया।
इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि बिरला घाट से चंडी चौराहा मार्ग पुराने ललतारो पुल के समीप बरसों से शुद्ध पेयजल की बर्बादी के साथ लीकेज हो रहा पाइप की वजह से ललतारो पुल का एक कोना कभी भी धसकर बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। उन्होंने कहा कि कई बार इसकी शिकायत करने के बावजूद भी जल संस्थान के अधिकारियों द्वारा बजाय नया पाइप डालने के पुरानी पाइपलाइन की मरम्मत कर खानापूर्ति की जा रही है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 01 सप्ताह के भीतर जनहित में यह पाइपलाइन बदली नहीं जाती तो नमामि गंगे जल संस्थान और गंगा के संरक्षण के लिए कार्य कर रही सभी संस्थाओं व इकाइयों के अधिकारियों के घेराव कर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाए जाएंगे।
पुराने ललतारो फूल के समीप लीकेज पाइप लाइन के कारण माँ गंगा में प्रदूषित गंदा पानी जाने से आक्रोशित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में स्वामी अभयानंद गिरी महाराज, लघु व्यापारी नेता राजेंद्र पाल, अनिल कुमार, मुकेश रावत, मनोज मंडल, व्यापारी नेता राजेश खुराना, कुंवर सिंह मंडवाल, राधेश्याम रतूड़ी, कैलाश चौधरी, वीरेंद्र कुमार, जय सिंह बिष्ट, प्रभात चौधरी, मोहनलाल, राजेश अरोड़ा, सचिन राजपूत आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।