संदीप अरोड़ा को मिला राज्य न्यायालय आयुक्त दिव्यांगजन से उच्च स्तरीय बैठक का निमंत्रण
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व हरिद्वार के होटल व्यवसायी संदीप अरोड़ा को शासन की ओर से राज्य की उच्चस्तरीय बैठक मे भाग लेने के लिए न्यायालय आयुक्त दिव्यांगजन के कार्यालय से पत्र जारी हुआ। राज्य आयुक्त दिव्यांगजन मेजर योगेन्द्र यादव ने संदीप को यह पत्र भेजकर हाईलेवल कमेटी की मीटिंग मे आमंत्रित किया। संदीप अरोड़ा मूक बधिरो और दिव्यांगजनो की समस्याओ को लेकर राज्य की उच्चस्तरीय बैठक मे जायेगे और मूक बधिरो व दिव्यांगजनो की ओर से उच्चाधिकारियो को सुझाव देगे।
27 फरवरी को देहरादून मे बैठक होगी। संदीप अरोड़ा ने दिव्यांगजनो से उन्हे समस्याये भेजने और उसका निराकरण कैसे हो, सुझाव व्हाटस एप पर भेजने की अपील की।