साइकिल यात्रा निकाल कर समाजवादी देंगे, नेताजी को श्रद्धांजलि -सुमित तिवारी।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष सुमित तिवारी ने नेतृत्व में श्रृद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता स्व. मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित कर हरिद्वार में साइकिल यात्रा निकालने का संकल्प लिया गया।
समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सुमित तिवारी ने बताया कि जन-जन के नेता स्व. मुलायम सिंह यादव के लिए सैफई सहित समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यालयों पर आज अपने श्रद्धेय नेताजी को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि सभा व गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है।
हरिद्वार पार्टी अध्यक्ष सुमित तिवारी ने बताया कि उसी क्रम में आज शुक्रवार को समाजवादी विचारधारा के तमाम लोगों के सुझाए एक मत से यह विचार तय किया है। कि उत्तराखंड में पार्टी मजबूर करने के लिए हरिद्वार से एक समाजवादी साईकिल यात्रा निकाली जाएगी। जोकि चरणबद्ध तरीके से पुरे प्रदेश का भ्रमण करेगी। जिसका शुरुआती चरण हरिद्वार के हर की पौड़ी से लेकर नमामी गंगे घाट, दक्ष प्रजापति होते हुए कलियर तक का होगा।
समाजवादी पार्टी के नेता श्रीकृष्ण आचार्य व सोमनाथ प्रधान ने बताया कि उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी की मजबूती ही अपने नेता को हमारी ओर से सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
श्रद्धेय नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में समीर आलम, इरफान अली, महन्त शुभम गिरी, संदर्भ जैन, संतोष यादव, कालू वर्मा, अशीष कुमार, शंकर शर्मा, महेश पासवान, घनश्याम, जीवन भट्ट, नाथूराम, हरि सिंह, मंगल वाल्मीकि, मोहन ठाकुर, ऋषभ देव, अनस, फूलचंद आदि लोग शामिल रहे।