समग्र उन्नयन फाउंडेशन ने पर्यावरण के प्रति कावड़ियों को जागरूक किया
Haridwar। समग्र उन्नयन फाउंडेशन (SUF) ने पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने में एक बहुत ही अभिनव पहल की । इस वर्ष श्रवण मास में हरिद्वार में लगने वाले कावड़ मेले में जिसमे करोड़ो की संख्या में श्रद्धालु देश के विभिन्न स्थानों से गंगा जल को लेने आते हैं और वापस अपने घरों में जाकर शिवालयो पर चढ़ाते हैं, इस अवसर पर SUF के सदस्यों ने एक जागरूकता अभियान ( वृक्षारोपण – एक पौधा, एक संकल्प ) चलाया । इस अभियान के चलते हुए उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को एक एक पौधा लगाने का संकल्प लेते हुए इस अभियान के लिए प्रेरित किया । इस अभियान के तहत उन्होंने जगह जगह अपने कार्यकर्ताओं (Volunteers) की सहयता से पैंफलेट्स के माध्यम से श्रद्धौलुओं को ये संदेश दिया, जिसकी सभी श्रद्धालुओं और समाज ने बहुत ही प्रशंसा की । यही नहीं सोशल मीडिया के द्वारा भी SUF ने इस जागरूक अभियान को जारी रखा और लोगो ने बढ़ चढ़ कर इसका समर्थन किया । SUF के पदाधिकारी विपुल शर्मा ने इस पूरे अभियान को हरिद्वार में संचालित किया और बाकी सदस्यों ने उनका भरपुर सहयोग दिया ।