सक्षम हरिद्वार ने स्वर्गीय हेमलता पंत को दी भावभीनी श्रद्धांजलि…
हरिद्वार। सक्षम उत्तराखंड के प्रांत अध्यक्ष ललित पंत की धर्मपत्नी श्रीमती हेमलता पंत जी का 03 सितंबर को निधन हो गया है। सक्षम परिवार हरिद्वार ने शुक्रवार को समाजसेवी, सहृदय, सरलता की मूर्ति हेमलता पंत जी को श्रद्धांजलि देने के लिए आर्य नगर चौक स्थित संघ कार्यालय पर एक शोक सभा का आयोजन सक्षम जिलाध्यक्ष संदीप अरोड़ा के द्वारा किया गया। जिसमे सक्षम हरिद्वार के संरक्षक विनोद कुमार शर्मा ने श्रीमती हेमलता पंत को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि सक्षम में उनका योगदान प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है। उनके आकस्मिक निधन से सक्षम परिवार को एक अपूर्णीय क्षति हुई है। इस अवसर पर सक्षम के जिलाध्यक्ष संदीप अरोड़ा, जिला सचिव मानसी मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र वर्मा, जिला उपाध्यक्ष उमंग डियोंडी, सदस्य संजय वर्मा सहित जिला सक्षम परिवार ने स्व. हेमलता पंत जी के प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।