सक्षम ने किया प्रकोष्ठों, आयामों सहित कार्यकारिणी का विस्तार, बांटे दायित्व…
हरिद्वार। सोमवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यालय पर आयोजित बैठक मे दिव्यांगजनों के लिए कार्य करने वाली समर्पित संस्था समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) के जिलाध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने प्रांत कार्यकारिणी का विस्तार किया। प्रांत सचिव कपिल रतूड़ी की संस्तुति पर जिलाध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने प्रिंस भल्ला को जिला उपाध्यक्ष, पूरण कश्यप को दृष्टिबाधित प्रकोष्ठ का प्रमुख और राजकुमार को प्राणदा प्रकोष्ठ के प्रमुख का दायित्व दिया गया। बैठक की शुरुआत संगठन सूक्तम से जिला सचिव मानसी मिश्रा द्वारा की गई। हरिद्वार प्रवास पर आए प्रांत सचिव कपिल रतूड़ी ने बैठक में उपस्थित दायित्ववान कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि सभी दायित्ववान पदाधिकारी मिलकर जिले के 07 प्रकोष्ठों और 07 आयामों का अतिशीघ्र गठन कर कार्यकारिणी पूर्ण करे ताकि 08 और 09 जून को पुणे में सक्षम के राष्ट्रीय अधिवेशन में सभी प्रकोष्ठों और आयामो सहित बड़ी संख्या में उत्तराखंड से कार्यकर्ता भाग ले सके। राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रदेश के सभी 13 जिले के जिलाध्यक्षो, जिला सचिव और जिला कोषाध्यक्ष, जिला युवा प्रमुखों सहित सभी 07 प्रकोष्ठों और 07 आयामों के कार्यकर्ताओं को भाग लेना अनिवार्य है। युवा प्रांत प्रमुख मानवेंद्र सती द्वारा युवा प्रमुख की नियुक्ति के लिए विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान सविता प्रकोष्ठ के नए दायित्ववान की नियुक्ति पर चर्चा की गई। प्रांत सचिव रतूड़ी द्वारा सविता प्रकोष्ठ के प्रांत सह प्रमुख सुमन पंत को 13 फरवरी तक होने वाले सविता प्रकोष्ठ के कार्यकम की व्यापक तैयारियां कर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक का संचालन मानसी मिश्रा ने किया। बैठक में जिला संरक्षक विनोद कुमार शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार, सह सचिव कुलदीप राजयान, सह सचिव आरती मेहता, विमलेश गौड़, अजय अग्रवाल ने भी अपने-अपने विचार रखे।