आर्मी स्कूल के साहिर कटारिया ने हिमालय के लिपुलेख् दर्रे पर की ट्रैकिंग
।
रानीखेत (सतीश जोशी) आर्मी पब्लिक पब्लिक स्कूल रानीखेत के आठवीं के छात्र साहिर कटारिया ने आदि कैलाश और ओम पर्वत का दौरा किया। 13 वर्षीय जुनूनी साहिर कटारिया ने पवित्र मानसरोवर झील और पवित्र कैलाश को देखने एवं शक्तिशाली हिमालय में पुराने लिपुलेख दर्रे पर चढ़ने के लिए 17 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर 800 मीटर से अधिक की ट्रैकिंग भी की। छोटी उम्र में बिना किसी प्रशिक्षण के इतनी ऊंचाई पर ट्रैकिंग करना एक बड़ी उपलब्धि है। विद्यालय के प्राचार्य कमलेश जोशी ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि 13 वर्षीय होनहार साहिर कटारिया पूर्व में भी शूटिंग एवं गोल्फ सहित कई गतिविधियों में अपनी उपलब्धियों से आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत को गौरवान्वित कर चुका है। आर्मी स्कूल परिवार और क्षेत्रवासियों ने साहिर को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।