महिलाओं की सुरक्षा और घाट की स्वच्छता हमारा ध्येय -डॉ. विशाल गर्ग।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में लोग मां गंगे में अमृतमयी डुबकी लगाकर अपने पापों का निवारण करने और पुण्य अर्जित करने के लिए आते हैं। वैसे तो हरिद्वार में अनेकों घाट हैं लेकिन इन घाटों में से अग्रसेन घाट अपने आप में एक उदाहरण है, अग्रसेन घाट पर स्वच्छता और सुरक्षा दोनों पर विशेष ध्यान दिया गया है, प्रेम नगर आश्रम के पास स्थित यह घाट महाराजा अग्रसेन घाट समिति के अधीन है जिसके द्वारा इसमें लगातार सुख सुविधाओं पर अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को अग्रसेन घाट पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम का उद्घाटन पूर्व विधायक संजय गुप्ता द्वारा किया गया। इस मौके पर नगर के तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
डॉ. विशाल गर्ग ने बताया कि अग्रसेन घाट पर जिस तरह से महिलाओं के सुरक्षित स्नान, सुरक्षा और स्वच्छता पर काम किया जा रहा है वह अपने आप में बाकी घाटों की व्यवस्था के लिए उदाहरण है। हरिद्वार आने वाला हर एक श्रद्धालु यहां स्नान करना चाहता है और अग्रसेन घाट की तारीफ भी करता है, उन्होंने कहा कि यहां पर सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है, पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन घाट समिति द्वारा सर्वसमाज के लिए घाट पर मंदिर बनाने, चेयर लगाने से लेकर शेड की भी व्यवस्था की गई है, जिससे कि श्रद्धालुओं को बारिश और धूप में परेशानी का सामना न करना पड़े, इस मौके पर अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता ने कहा महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम का आज उद्घाटन किया गया है यह आधुनिक चेंजिंग रूम है और इसमें स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाएगा इस मौके पर अध्यक्ष रामबाबू बंसल, महामंत्री डॉक्टर विशाल गर्ग, दाऊ दयाल जी, मनोज गुप्ता अध्यक्ष ज्वालापुर, प्रदीप मेहता अध्यक्ष कनखल, गगन गुप्ता अध्यक्ष मध्य हरिद्वार, नीरज गुप्ता ,शिवम बंधु गुप्ता, संजय आर्य, अवनीश गोयल, राजीव गुप्ता, ललित गोयल, हितेश अग्रवाल, आदित्य बंसल, नरेश रानी गर्ग, अरुणा बंसल, विश्वास जैन, डॉ. हर्षवर्धन और तमाम वैश्य बंधु समाज के तमाम लोग उपस्थित रहे।