शिवालिक नगर में बना रुद्राक्ष पार्क…


हरिद्वार। अयोध्या में राम जन्म भूमि में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर शिवालिक नगर डी कलस्टर पार्क के सभी निवासियों ने भव्य कार्यक्रम के आयोजन किया। जिसमें श्री राम प्रिय हनुमान जी का गुणगान करते हुए सुंदरकांड पर आधारित भजन संध्या कर सियाराम भक्त, शंकर अवतार, अंजनी पुत्र केसरी नंदन श्री हनुमान के श्री चरणों में पूजा के रूप में श्रद्धा प्रकट कर की। सभी के सहयोग से पार्क निवासियों द्वारा पार्क का नामकरण तथा भगवान शंकर का प्रति अंश रुद्राक्ष के वृक्ष का रोपण कर पार्क का नया नाम रुद्राक्ष पार्क रखा तथा बोर्ड भी लगाया गया। इस पुण्य कार्य से डी क्लस्टर पार्क को नई पहचान मिलेगी तथा सबको हमेशा देवत्व का अहसास रहेगा। सभी ने पूजा, सुंदर काण्ड, वृक्षारोपण तथा पार्क के नामकरण भंडारे तथा अन्य कार्यों में सहयोग किया। कार्यक्रम के सफल होने में सतेंद्र सिंह, बी.पी. गुप्ता, वी.पी. कश्यप, अरुण शर्मा, आर.सी. पाल, विशाल बाटला, आर.पी. बाटला, हरकेश मोहन, बी.एम. तिवारी, अरुण बाटला, एल.एस. रावत, जे.एस. रावत, ज्ञान चंद शर्मा, एस.के. शर्मा महिलाओं में शारदा गुप्ता, भगवती तिवारी, सविता चौधरी, स्नेहलता, अंजू बाटला, नीलम पाल, कनक कश्यप, डॉ.निशा बछखेती की उपस्तिथि तथा सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया। बी.पी. गुप्ता ने सभी सहयोगियों, आयोजकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!