पूर्व मंडी अध्यक्ष के संयोजन में दीप जलाकर वीर शहीदों को किया याद…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। दीपावली के अवसर पर हरिद्वार स्थित अलकनंदा घाट पर पूर्व मंडी अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा के संयोजन में देश पर मर-मिटने वाले वीर शहीदों को याद करते हुए वीर अमर योद्धाओं को शत-शत नमन करते हुए भारी तादाद में मिट्टी के दियें जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दीपावली के यह दीए शहीदों के नाम कार्यक्रम किया गया।
वीर अमर सैनिक शहीदों के नाम दीपक जलाते सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में सामाजिक कार्यकर्ता गजेंद्र सिंह कश्यप, वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र पाल, मोहनलाल, अशोक कुमार शर्मा, प्रभात, ओमप्रकाश भाटिया, मनीष शर्मा, कुंवर सिंह मंडवाल, राधेश्याम रतूड़ी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।