जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कंपनी पर गांव का तालाब और नाले कब्जाने का आरोप, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली ने सिडकुल स्थित एक कंपनी प्रबंधन पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया और कहा कि सिडकुल प्रबंधन की मिलीभगत से कंपनी प्रबंधन ने सलेमपुर गांव के पुराने नाले और तालाब पर कब्जा कर लिया है। इस संबंध में उन्होंने हरिद्वार जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और गांव के नाले और तालाब को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की।
राव आफाक अली ने कहा कि सलेमपुर गांव को रोशनाबाद मुख्यालय और सिडकुल से जोड़ने वाले रास्ते पर अतिक्रमण हो जाने से आवाजाही बंद हो गई है। ग्रामीणों को रोशनाबाद और सिडकुल जाने में दिक्कतें उठानी पड़ रहा है। साल 1962 में हुए भूमि अधिग्रहण के बाद से गांव के लोग इस रास्ते से आवाजाही करते चले आ रहे है। उनकी जिला प्रशासन से मांग है कि जल्द ही अतिक्रमण हटाकर रास्ते को सुचारू किया जाए। मांग पूरी न होने पर उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। वही हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कि अगले सप्ताह सिडकुल के अधिकारियों और ग्रामीणों को बुलाकर इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा।