रानीखेत माउंटेनियरिंग एवं आउटडोर क्लब को मिला राष्ट्रीय सम्मान

रानीखेत (सतीश जोशी):
नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सैंटर में रीथिंक इंडिया द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में रानीखेत माउंटेनियरिंग एवं आउटडोर क्लब को हिमालयी क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है।यह कार्यक्रम पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न प्रणव मुखर्जी की 89वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया था।
इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के सभागार में आयोजित उक्त कार्यक्रम में देश भर के 50 से अधिक प्रतिष्ठित विद्यालयों, विश्विद्यालयों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। रानीखेत माउंटेनियरिंग एंड आउटडोर क्लब को उनके द्वारा प्रकृति को एक पाठशाला के रूप में प्रस्तुत करने और सभी उम्र के नागरिकों को कंप्यूटर, फ़ोन की सीमाओं से बाहर निकाल कर प्रकृति और खेल के मैंडन की तरफ़ सफलता पूर्वक कार्य करने के लिए सराहा गया।
उक्त सम्मान कार्यक्रम केवल शैक्षणिक संस्थाओं के लिए आयोजित था परंतु इस कार्यक्रम में रानीखेत माउंटेनियरिंग एंड आउटडोर क्लब एवं हिमालयन क्लब को विशेष तौर पर शामिल किया गया था।
रानीखेत माउंटेनियरिंग एंड आउटडोर् क्लब के अध्यक्ष सुमित गोयल ने आउटडोर ऐक्टिविटीज़ द्वारा “लर्न टू डू” के लक्ष्य को साकार करने पर बल दिया। उनका कहना है कि प्रकृति हमें एक ऐसा मंच प्रदान करती है को हर नागरिक को आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास, टीमवर्क और नेतृत्व जैसे कौशल में निपुण बनाने का कार्य करती हैं तथा पर्यावरण के महत्व और उसके संरक्षण की आवश्यकता का आभास भी कराती हैं।
आरएमओसी के मुख्य सचिव अनुज साह, विवेक पांडेय, कोषाध्यक्ष अरविंद साह, संरक्षक श्याम लाल साह, अनिल गोयल, सुबोध साह, गोविंद सिंह मेहरा, सदस्य कर्नल सुनील कटारिया, शीतल ठाकुर, डॉ उत्तरा शाह, सोनू सिद्दीक़ी, अधिवक्ता अमित गोयल, एस एस बी कमांडेंट राजेश ठाकुर, डॉ महाराज मेहरा एवं अशोक महरोत्रा ने रानीखेत माउंटेनियरिंग एंड आउटडोर क्लब को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किए जाने ख़ुशी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!