रमेश जोशी ने शहर में हो रहे बड़े व्यवसायिक अवैध निर्माणों के खिलाफ उठाई आवाज, अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग, आंदोलन की चेतावनी।देखें वीडियो
हरिद्वार। सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने हरिद्वार में हो रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ आवाज उठाई है। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के कार्यालय पहुंचकर जोशी ने अधिकारियों को एक मांग पत्र सौंप कर चिन्हित किए गए अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने की मांग की है उन्होंने भाजपा के एक बड़े नेता की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं कार्यवाही ना होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है।
यह है मांग पत्र
सेवा में,
श्रीमान ,
सचिव महोदय हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार उत्तराखंड विषय: अवैध निर्माण व अधिकारी की संलिप्तता के संदर्भ में महोदय,
नम्र निवेदन इस प्रकार है कि कनखल में लोहिया धर्मशाला जोशीबाग को काटकर बनाई गई है जिसके पूर्व में भी ध्वस्तीकरण के आदेश हो रखे हैं जिसमें लगातार निर्माण जारी है इसी प्रकार मैन गुफा उसमें भी लक्सर रोड पर बिना नक्शे के बन रहा है एवं श्री यंत्र मंदिर के पास श्री आनंदमई पुरम रोड पर फ्लैटों का निर्माण भी बिना नक्शा स्वीकृति की हो रहा है तथा बंगाली अस्पताल के पास भी बिना स्वीकृति के फ्लैट निर्माण जारी हैं। महोदय इसमें भाजपा के एक पूर्व विधायक जोकि वर्तमान सरकार के बेहद करीबी हैं वह सरकार को बदनाम करने का कार्य भी कर रहे हैं। अधिकारियों पर दबाव बनाकर उनको ट्रांसफर की धमकी दिलवाकर उच्च अधिकारियों से गठजोड़ करवा कर उनको प्रमोशन का लालच देकर दलाली कर रहे हैं। तत्काल प्रभाव से उन नेताओं विधायकों की शिकायत माननीय मुख्यमंत्री जी से करें ताकि ऊर्जावान मुख्यमंत्री बदनामी से बच सकें और अवैध निर्माण पर रोक लगाएं अन्यथा एक सप्ताह में सुराज सेवादल के कार्यकर्ता आंदोलन को मजबूर होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की होगी।