ठंड के मौसम में गरीबों का सहारा बना रामकृष्ण मिशन, टिबड़ी क्षेत्र में गरीबों को बांटे गर्म कपड़े और फल,

हरिद्वार / कमल खड़का

हरिद्वार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, ठंड से सबसे ज्यादा परेशानी सड़कों के किनारे फुटपाथ पर रहने वाले गरीब और असहाय लोगो को हो रही है इन लोगों को ठंड से बचाने का बीड़ा मानव सेवा के लिए समर्पित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल ने उठाया है श्यामपुर कांगड़ी क्षेत्र में गर्म कपड़ों के वितरण के बाद मिशन द्वारा टिबड़ी बस्ती बीएचईएल सेक्टर 3 में रिलीफ़ कैंप लगाकर गरीब और असहाय लोगो को ठंड से बचने के लिए निशुल्क गर्म कपड़े बांटे गए, मिशन के द्वारा निशुल्क स्वेटर, जैकेट कैप और फल पाकर लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं।

रामकृष्ण मिशन आश्रम कनखल के सचिव स्वामी नित्य शुद्धानंद महाराज के आशीर्वाद और स्वामी दयाधिपानंद महाराज के संयोजन में मिशन द्वारा गरीब लोगों को ठंड से बचाने के लिए अलग-अलग जगह पर गर्म कपड़े निशुल्क बांटे जा रहे हैं कार्यक्रम के संयोजक स्वामी दयाधिपनन्द महाराज ने बताया कि हमारी संस्था मानव सेवा के लिए समर्पित है कोरोना काल में भी उनकी संस्था द्वारा जरूरतमंदों को बड़ी संख्या में राशन किट निशुल्क बाट कर मानव सेवा की थी और अब ठंड के मौसम में गरीब और असहाय लोगों को संस्था द्वारा स्वेटर, जैकेट कैप और फलों का वितरण किया जा रहा है आगे भी कई जगह पर इस तरह के कैंप लगाए जाएंगे,

इस मौके पर स्वामी उमेश्वरानंद मंजू महाराज, स्वामी अनदयनन्दा महाराज, बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल समेत कई संत और मिशन के कई कर्मचारी मौजूद रहे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!