राम चरितमानस है प्रभु राम का पूरा स्मरण -डॉ.विशाल गर्ग।
हरिद्वार। बुधवार को 108 श्री रामचरितमानस भेंट शुरुवात करते हुए भाजपा नेता डॉ.विशाल गर्ग, जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल सुनील सेठी ने कार सेवक स्वर्गीय ओमकारदत शर्मा के पुत्र विपिन शर्मा के साथ जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को भेंट की। इस पावन अवसर पर भाजपा नेता डॉ.विशाल गर्ग एवं सुनील सेठी ने कहा कि आज पूरा देश राम की भक्ति में लीन है देश का सबसे बड़ा आस्था का केंद्र अयोध्या राम जन्मभूमि बन चुका है, बच्चा-बच्चा राम को जानना चाहता है अपने आराध्य के अस्तित्व को अपने अंदर ढालना चाहता है। विपिन शर्मा ने कहा कि प्रभु राम के आदर्शो पर चलकर देश की तरक्की के साथ-साथ उनके आदर्शो उनके जीवन उनके विचारों को मन में धारण करने का हर देशवासी का नई पीढ़ी का सपना है। हम एक छोटी सी पहल की शुरुवात करते हुए रामचरितमानस की इस भेंट को हर घर तक पहुँचाना चाहते है जिसकी शुरुवात जिला अधिकारी से करते हुए एक-एक आम इंसान तक पहुँचाना हमारा लक्ष्य है क्योंकि हम सब राम के और राम सभी के है। उनके आदर्श को ही हमे अपने जीवन का लक्ष्य बनाना है। 500 साल बाद पूरे हुए सपने का हमारी पीढ़ी आने वाली पीढ़ी को श्री राम के आदर्शो पर चलकर देश के एक-एक बच्चे को अपने आराध्य को जानने उनको अपने मन में धारण करने का संकल्प लेना चाहती है। साथ में ई मैक संस्था के अध्यक्ष आशीष झा, सचिव बॉक्सिंग संघ नवीन चौहान व ललित शर्मा मौजूद रहे।