समाजसेवी राकेश विज ने कलियर शरीफ की दरगाह पर माथा टेक कर चादर चढ़ाई, कोरोना से मुक्ति की मांगी दुआ।
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार/ रुड़की। कुंभ नगरी हरिद्वार में अपने स्वर्गीय माता पिता की याद में तीन जगह निशुल्क लंगर चला रहे हिमाचल प्रदेश के पालमपुर से आए समाजसेवी राकेश विज ने कलियर पहुंचकर कलियर शरीफ की दरगाह पर माथा टेका और चादर चढ़ाई। इस मौके पर राकेश विज ने कहा कि देश और दुनिया इस समय कोरोना बीमारी से ट्रस्ट है ।उन्होंने कलियर शरीफ की दरगाह पर माथा टेक कर कोरोना से मुक्ति की दुआ मांगी है साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने माता पिता की याद में हरिद्वार में लंबे समय से लंगर चला रहे हैं इस मौके पर उन्होंने यह भी दुआ मांगी है कि लोग अपने माता-पिता की सेवा करें उन्हें बुढ़ापे में घर से बाहर ना निकालें, कलियर शरीफ सभी युवाओं को सद्बुद्धि दे।
डॉ रवि कांत शर्मा, एम्स दिल्ली और बसंत सिंह बिष्ट, नैनीताल में राकेश जी द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम की सराहना की है।
इस मौके पर उनके साथ कलियर शरीफ के मुख्य सेवादार मेहराज, परवेज आलम, इकरार आलम और सचिन पाल, पंजाबी ढाबा सहित कई गणमान्य जन मौजूद रहे।