महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज हरिद्वार के राकेश गोयल अध्यक्ष, राजकुमार गुप्ता बने महामंत्री…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी मायापुर के समीप एक होटल में महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज हरिद्वार ने कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन करते हुए राकेश गोयल को अध्यक्ष और राजकुमार गुप्ता “भोला” को महामंत्री, राघव मित्तल को कोषाध्यक्ष चुना गया। जबकि 51 सदस्यों की कार्यकारणी बनाई गई।
मंगलवार को होटल में दीप प्रज्वलित कर महाराजा अग्रसेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद पदाधिकारियों की घोषणा की गई। अध्यक्षता आशुतोष मित्तल और संचालन कमल बृजवासी ने किया। कार्यकारणी में प्रभुदयाल अग्रवाल, अरविंद बबली, महेश दास, अरुण अग्रवाल, कमल बृजवासी, तेज प्रकाश साहू, सुनील अग्रवाल, अमन गर्ग पूर्व पार्षद, गौरी शंकर गर्ग, आशीष जैन, मुकेश भार्गव, ललित गोयल, कमल अग्रवाल, सदन लाल साहू, राजू बृजवासी, संदीप अग्रवाल, सतीश बंसल, जितेंद्र गुप्ता, मनीष गुप्ता, अनिल कुमार गर्ग, प्रमोद गोयल, मुकेश सिंगल, कुलदीप गुप्ता, विशाल गुप्ता, सुमित गर्ग, विपुल गुप्ता, देवीदयाल अग्रवाल, रजत अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, प्रभात गुप्ता, शरद अग्रवाल आदि को शामिल किया गया।
नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा कि संगठन को मजबूती और विस्तार करते हुए महिला और यूथ विंग बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन के उद्देश्य व नीतियों को आगे बढ़ाते हुए समाज सेवा में सहयोग करेंगे। समाज के कमजोर वर्ग को मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में सहयोग किया जाएगा।
महामंत्री राजकुमार गुप्ता ने कहा कि संगठन के माध्यम से विभिन्न सेवा प्रकल्पों का संचालन किया जाएगा। कहा कि किसी भी क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा। संगठित प्रयासों से ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है। सभी पदाधिकारी एकजुट रूप से समाज को आगे बढ़ाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को पढ़ाई के लिए मदद करना, झुग्गी झोंपड़ी में रहने वाले गरीबों की मदद के लिए समय-समय पर कपड़ों व जरूरी सामान का वितरण, चिकित्सा व रक्तदान शिविर आदि गतिविधियों को निरंतर चलाया जाएगा।