मुख्य ख़बर कनखल में अरविंद की दुकान में निकला अजगर, देखें वीडियो… admin June 30, 2022 हरिद्वार / सुमित यशकल्याण। हरिद्वार। कनखल की एक दुकान में आज अजगर निकल आया। अजगर निकलने से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया, जिसकी जानकारी तुरंत वन विभाग को दी गई, वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ दिया गया।