भारतीय टीम की जीत को लेकर “पंजाबी लस्सी वाला” ने किया मुफ्त लस्सी पिलाने का ऐलान, जानिए ऑफर…
हरिद्वार। आज शनिवार को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम मैच खेलेंगी, भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मैच को लेकर देशभर में क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ क्रिकेट प्रेमी भारतीय टीम के जीतने की दुआ कर रहे हैं ।
वहीं हरिद्वार में प्रसिद्ध “पंजाबी लस्सी वाला” ने भारतीय टीम की जीत को लेकर मुफ्त में लस्सी पिलाने का ऐलान कर दिया है।
सनी वर्मा ने बताया कि हरिद्वार में उनकी 60 वर्ष पुरानी मशहूर पंजाबी लस्सी की दुकान है। देश दुनिया से आने वाले यात्री जरूर उनकी लस्सी पीने के लिए पहुंचते हैं । उन्होंने कहा है कि अगर भारतीय टीम जीतती है तो वह सोमवार 04 सितंबर को यात्रियों को मुफ्त में लस्सी पिलाएंगे।