(विरोध) किसान महाकुंभ में गूंजा अग्निपथ का मुद्दा, राकेश टिकैत ने क्या कहा, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में भारतीय किसान यूनियन का तीन दिवसीय महाकुंभ चल रहा है। किसानों के इस महाकुंभ में मोदी सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना चर्चा का विषय बनी हुई है। यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अग्निपथ का विरोध करते हुए इसे वापस लिए जाने की मांग की है। राकेश टिकैत का कहना है कि वे अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे छात्रों के साथ हैं, उन्होंने सरकार से इसे वापस करने की मांग करते हुए कहा है कि अगर आप सेना की ट्रेनिंग देना ही चाहते हैं तो इसे सबके लिए अनिवार्य कर दें,सब युवा ट्रेनिग कर लेंगे, लेकिन आप 04 साल नौकरी देकर युवाओं का भविष्य खराब कर रहे हैं, 04 साल बाद जब वह बेरोजगार होकर घर आएगा तो वो सुसाइड की तरफ जाएगा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में किसानों की अन्य समस्याओं के साथ कल इस प्रस्ताव को भी पारित किया जाएगा।