धर्मनगरी में हुआ गढ़वाली फ़िल्म “अपणू गौं अपणु घौर” का प्रमोशन…
हरिद्वार। उत्तराखंड में फिल्मी कलाकारों को बहुत भा रही है धामी सरकार की फिल्म नीति। मंगलवार को हरिद्वार में गढ़वाली फिल्म “अपणू गौं अपणु घौर” फिल्म को लॉन्च किया गया। पहली बार बॉलीवुड के किरण कुमार, शाहबाज खान सहित कई कलाकारों ने गढ़वाली फिल्म में काम किया है। पलायन के ज्वलंत मुद्दे पर बनी इस फिल्म का श्रेय धामी सरकार की नीति को देते नजर आए। फिल्म निर्माता राज चावला ने बताया की पहली बार गढ़वाली फिल्म में बॉलीवुड कलाकारों ने काम किया है, पलायन को लेकर बनी यह फिल्म फरवरी में थियेटर पर देखने को मिलेगी। उन्होंने उत्तराखंड की फिल्म नीति की सराहना करते हुए कहा की इस फिल्म के जल्द निर्माण में सबसे बड़ी भूमिका सरकार की फिल्म नीति की रही जिसके चलते वे इस फिल्म को एक साल से पहले बनाने में कामयाब हुए।