नए मतदाता पंजीकरण हेतु सभी मतदान केंद्रों पर हैं BLO उपस्थित -प्रो. सुनील कुमार बत्रा, एईआरओ निर्वाचन।
हरिद्वार। नए मतदाता पंजीकरण हेतु सभी मतदान केंद्रों पर विगत कई दिनों से BLO उपस्थित हैं उनके पास सम्पूर्ण मतदाता सूची भी होगी जिसमें आप देख सकते हैं कि आपका नाम नवीनतम मतदाता सूची में है या नहीं। जो लोग 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं लेकिन यहाँ मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं हैं, उन सबको फॉर्म-06 भरकर BLO के पास जमा करवाना होगा। फॉर्म BLO के पास उपलब्ध हैं यह जानकारी देते हुए एईआरओ निर्वाचन प्रोफेसर बत्रा ने बताया कि नये मतदाता पंजीकरण हेतु ई लिंक के माध्यम से ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए पहले आपको इस पोर्टल पर अकाउंट बनाना होगा। जिनके पास मतदाता कार्ड हैं, वो उपरोक्त पोर्टल पर “Search by EPIC” विकल्प पर जाकर अपने मतदाता कार्ड का नंबर डालकर अपना वोट देखें और जिनके पास मतदाता कार्ड नहीं है, वो “Search by Details” विकल्प पर जाकर अपना नाम आदि डालकर अपना वोट देखें। यदि आपका वोट नहीं है या कट गया है, तो पुनः नए मतदाता के रूप में आवेदन करना होगा। ये सभी कार्य आप फ़ोन पर Voter Helpline ऐप्प डाउनलोड करके भी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त इस कार्य में स्कूल/कालेजों में छात्र-छात्रा कैम्पस एमबेस्डर भी बनाये गये हैं जो कि नये वोटरों के मतदाता प्रमाण पत्र बनवाने में मदद कर रहे हैं । यह जानकारी देते हुए प्रो. डॉ. सुनील कुमार बत्रा एईआरओ निर्वाचन विधानसभा 25 ने बताया कि इस समय-समय सभी बूथों पर शिविर भी लगाए जा रहे हैं। आप अपने निकटतम शिविर में जाकर सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
डॉ. बत्रा, एईआरओ निर्वाचन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के POLLING बूथों पर जहां आप अपना वोट डालते हैं वहां पर दिनांक 25-11-2023 शनिवार व 26-11-2023 रविवार सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जायेगी, जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं, कि आपका नाम मतदाता सूची में है, या नहीं, यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है, यदि कोई गलती है, तो आप सुधारने हेतु फार्म भर सकते हैं, इसके अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए नए फॉर्म भरा जाएगा। कैम्पस एमबेस्डर अर्शिका एवं भावेश ने एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज में शनिवार को छात्र-छात्राओं को वोटर बनवाने हेतु BLO के साथ मिलकर फार्म-06 वितरित किये। इस अवसर पर BLO अनुराधा, अंजना, आशा, सुनीता कश्यप, दीपा पन्त, अनीता उनियाल, किरन, सुमन, एवं माला उपस्थित रहीं।
नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए ये कागजात साथ लेकर जाएं…
(1) दो रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो।
(2) राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी या
(3) आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
(4) जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी।
18 वर्ष की होनी चाहिए।
(5) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
पोलिंग बूथ पर बी.एल.ओ बैठेंगे…
वोटर कार्ड से सम्बंधित किसी अन्य समस्या के लिए भी इसी दिन अपने बूथों पर BLO से सम्पर्क किया जा सकता हैं।