(कार्यवाही) बहादराबाद में भास्कर की अवैध कॉलोनी और सुमन नगर में अतुल गुसाई के अवैध निर्माण को प्राधिकरण ने किया सील, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध कॉलोनी और अवैध निर्माण के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है। शनिवार को प्राधिकरण की टीम ने बहादराबाद और सुमन नगर में एक कॉलोनी और एक अवैध निर्माण को सील किया है, प्राधिकरण की कार्यवाही से अवैध कॉलोनी काटने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
शनिवार को सत्यम इन्कलेव बहादराबाद हरिद्वार में भास्कर द्वारा की गयी अवैध प्लॉटिंग एवं अतुल गोसाईं द्वारा सुमन नगर बहादराबाद में किये गए अवैध निर्माण को अधिशासी अभियंता माधवानंद जोशी, सहायक अभियंता पंकज पाठक, प्राधिकरण अधिवक्ता गोपाल शर्मा, अवर अभियंता त्रिपन सिंह पंवार व् स्टाफ के द्वारा सील किया गया।