प्रेसक्लब हरिद्वार द्वारा 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस का आयोजन…
हरिद्वार। प्रेसक्लब हरिद्वार द्वारा गुरुवार 30 मई को प्रातः 11:00 हिंदी पत्रकारता दिवस का आयोजन किया जा रहा है। देवपुरा स्थित प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार होंगें। जबकि मुख्य वक्ता दिल्ली के राष्ट्रीय पत्रकार शमशेर सिंह होंगे। यह जानकारी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा और महासचिव डॉ. प्रदीप कुमार जोशी ने दी।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक आदेश त्यागी और संयोजक संजय आर्य ने बताया कि इस अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, देव संस्कृति विश्वविद्यालय और उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के पत्रकारिता संकाय के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को संत हरिश्चंद्र सिंह भाटी, योगी शोभानाथ एवं बाबा रामस्वरूप फरलिया स्मृति स्वर्ण पदक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियां जोर-जोर से चल रही हैं।