प्रेस क्लब ने धूमधाम से मनाई आचार्य किशोरदास वाजपेयी की 124 वी जयंती, मेलाधिकारी दीपक रावत ने नारियल फोड़ कर मूर्ति के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ
तुषार गुप्ता
हरिद्वार-हिंदी पाणिनि और स्वतंत्रता सेनानी आचार्य किशोरीदास वाजपेयी की 124 वी जयंती आज उत्साहपूर्वक मनाई गई। हरिद्वार प्रेस क्लब द्वारा आयोजित जयंती कार्यक्रम का कनखल चौक बाजार स्थित उनकी मूर्ति का माल्यार्पन कर मुख्य अथिति कुम्भ मेला अधिकारी दीपक रावत ने शुभारम्भ किया। दीपक रावत ने एलान किया कि चौक बाजार में स्थित वाजपेयी जी की मूर्ति स्थल का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यकरण कराया जाएगा।
आज बसंत पंचमी के अवसर पर हिंदी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार, व्याकरणाचार्य और स्वतंत्रता सेनानी आचार्य किशोरी दास वाजपेयी को उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया। कनखल आचार्य किशोरी दास वाजपेयी की कर्मस्थली रही है। कनखल में चौक बाजार के प्रेस क्लब द्वारा उनकी प्रतिमा स्थापित की हुए है। आज कनखल वाजपेयी चौक पर वाजपेयी जी की जयंती के मौके पर मुख्य अथिति हरिद्वार कुम्भ मेला अधिकारी दीपक रावत ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको अपनी श्रधांजलि अर्पित की। दीपक रावत ने कहा कि ये वाजपेयी जी का हिंदी साहित्य में योगदान को भुलाया नही जा सकता। उनकी हिंदी साहित्य के साथ साथ देश को स्वाधीन करने में भी बड़ी भूमिका रही है। दीपक रावत ने कहा कि वाजपेयी चौक का जल्द ही जीर्णोद्धार कराया जाएगा और इस स्थान का सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा। वाजपेयी चौक को पूरी तरह से अतिक्रमण से भी मुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही वाजपेयी चौक बहुत खूबसूरत और आकर्षक रूप में नजर आएगा।
– किशोरी दास वाजपेयी जी की मूर्ति पर प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक नौटियाल, महामंत्री धर्मेन्द्र चौधरी, पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, सुनीलदत्त पांडेय , संजय आर्य, बाल कृष्ण शास्त्री, राजेन्द्र नाथ गोस्वामी, अमित शर्मा, मनोज खन्ना, शिवा अग्रवाल, कुलभूषण शर्मा,सुरेंद्र शर्मा,त्रिलोक चंद्र भट्ट सहित प्रेस क्लब के कई सदस्यों, पत्रकारों, हिंदी कवियत्री मेनका त्रिपाठी, अपर कुम्भ मेलाधिकारी हरबीर सिंह सहित अनेक लोगो ने माल्यार्पण कर वाजपेयी जी को नमन किया।