एम्स ऋषिकेश में ‘मातृशक्ति के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण’ विषय पर आयोजित “स्त्री वरदान अभियान – चुप्पी तोड़ो, स्त्रीत्व से नाता जोड़ो” कार्यक्रम आयोजित
सुमित यशकल्याण
ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश में ‘मातृशक्ति के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण’ विषय पर आयोजित “स्त्री वरदान अभियान – चुप्पी तोड़ो, स्त्रीत्व से नाता जोड़ो” व्याख्यानमाला में उपस्थित होकर पूज्य “आचार्यश्री जी” ने महिला सशक्तिकरण के वैदिक एवं व्यवहारिक पक्ष पर अपना आशीष उद्बोधन प्रदान किया।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड की महामहिम राज्यपाल आदरणीया श्रीमती बेबीरानी मौर्या जी की विशेष उपस्थिति रही।
इसके अतिरिक्त पूज्य श्री स्वामी विजय कौशल जी महाराज, हंस फाउंडेशन की संरक्षिका श्रीमती मंगला माता जी, जूना अखाड़े के महामंत्री श्रीमहंत स्वामी देवानन्द सरस्वती जी महाराज, ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता जी, विधायक श्रीमती रितु खंडूरी जी, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक श्री आशीष गौतम जी, एम्स ऋषिकेश के निदेशक पद्मश्री प्रो. रविकांत जी, प्रो. मनोज गुप्ता जी, प्रो. जया चतुर्वेदी जी, डॉ. नवनीत मग्गो जी, महामंडलेश्वर पूज्य श्री स्वामी अपूर्वानन्द जी, पूज्य श्री स्वामी कल्याणानन्द जी समेत कई वरिष्ठ चिकित्सक, छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।