मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दिव्य भव्य रूप से संपन्न होगा प्रयागराज महाकुंभ मेला -पंडित अधीर कौशिक।
हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के पदाधिकारी और सदस्य मंगलवार को हरिद्वार से प्रयागराज महाकुंभ मेले के लिए रवाना हुए। प्रयागराज रवाना होने से पूर्व श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के लाल मंदिर स्थित कार्यालय पर शस्त्रों का पूजन किया गया। पंडित विष्णु ने विधि विधान से पूजा संपन्न करायी। पंडित अधीर कौशिक ने बताया कि शंभू अग्नि अखाड़ा ने श्री अखंड परशुराम अखाड़े को प्रयागराज महाकुंभ में नगर भ्रमण हेतु आमंत्रित किया गया है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ मेला सनातन धर्म संस्कृति का महत्वपूर्ण पर्व है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रयागराज महाकुंभ मेला दिव्य भव्य रूप से संपन्न होगा। सभी को महाकुंभ में सम्मिलित होकर गंगा स्नान और संत महापुरूषों के सानिध्य का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति विश्व की महान संस्कृति है। सनातन संस्कृति के सभी पर्व मानव कल्याण का संदेश देते हैं। इस अवसर पर स्वामी नित्यानंद, स्वामी विश्वानंद, समाजसेवी जेपी बड़ोनी, राधे भैया, सुनील प्रजापति, देशराज, राजकुमार, बृजमोहन शर्मा, विष्णु शर्मा, जलज कौशिक, मनोज ठाकुर, कुलदीप शर्मा, ब्राह्मण जागृति संस्थान की ओर से संजय शर्मा, गोपाल शर्मा, मनोज सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं समाजसेवी मौजूद रहे।