कोरोना काल में बाबा केदार के भक्तों को डाक और कोरियर से भेजा जाएगा प्रसाद।
हरिद्वार/तुषारगुप्ता
जहा चार धाम यात्रा श्रद्धालु के लिए करोना काल के चलते बंद है ऐसे में बाबा केदार का प्रसाद डाक और कोरियर से भक्तों और श्रद्धालु तक पहुंचेगा इसकी कार्य योजना तैयार हो चुकी है।
केदारनाथ सोविनियर ग्रोथ सेंटर ने 6 वर्ष में चार धाम यात्रा पर आए डेढ़ करोड़ श्रद्धालु के फोन नंबर एकत्रित किए हैं जिन से संपर्क कर प्रसाद भेजा जाएगा ।साथ ही श्रद्धालुओं के नाम से धाम में बाबा की पूजा अर्चना भी होगी।
केदारनाथ सोवेनियर ग्रोथ सेंटर की ओर से जिला के 136 महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़े महिलाओं की माध्यम से चोलाई के लड्डू, चोलाई पंजरी, धूप ,बेलपत्र ,शहद ,उदक कुंड का जल और बाबा केदार की समाधि की भस्म पैकेट में पैक होकर तयार हो चुकी है।
जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मनोज गोयल का कहना है बाबा केदार के प्रसाद को श्रद्धालुओं तक पहुंचाने के लिए उनसे मोबाइल पर संपर्क किया जाएगा। इसके लिए केदारनाथ सोवेनियर ग्रोथ सेंटर की योजना सराहनीय जल्द ही कॉल सेंटर स्थापित करते हुए सभी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।