बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में रात-दिन लोगों की सेवा कर दु:ख दर्द बांट रहे हैं प्रमोद खारी…
हरिद्वार / लक्सर। हरिद्वार में हुई आफत की बारिश से सबसे ज्यादा लक्सर और खानपुर क्षेत्र प्रभावित हुआ है। लक्सर और खानपुर के कई दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आकर जलमग्न हो गए हैं। बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में लोगो का हाल-चाल पूछने पहले पहुंचे बीजेपी नेता प्रमोद खारी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया और लोगों से हाल-चाल पूछा।
प्रमोद खारी अपनी टीम के साथ सरकार द्वारा भेजी जा रही राहत सामग्री को सही तरह से गांव-गांव में वितरण करवा रहे हैं, इसके अलावा भी प्रमोद खारी करीब डेढ़ सौ पैकेट अपनी ओर से बांट चुके हैं।
भाजपा नेता प्रमोद खारी ने बताया कि लक्सर और खानपुर के कई गांव पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गए हैं, बाढ़ की सूचना मिलते ही वह पिछले कई दिनों से दिन-रात अपनी टीम के साथ बाढ़ ग्रस्त लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बाढ़ ग्रस्त लोगों को राहत पहुंचाने के लिए बड़ी मात्रा में राहत सामग्री भेजी जा रही है जिसका वह ग्राउंड जीरो पर रहकर अपनी टीम के साथ लोगों तक सही वितरण करा रहे हैं, साथ ही उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर उनके द्वारा भी करीब डेढ़ सौ पैकेट कई गांव में बांटे गए हैं। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह रात-दिन क्षेत्र की जनता के साथ हैं और हर मुसीबत का हम मिलकर सामना करेंगे।