हिंदी फिल्म “गंगा संग रविदास” का पोस्टर प्रोमो लांच, 03 मई से सिनेमा हॉल में देख पाएंगे दर्शक…
हरिद्वार। सरस एंटरटेनमेंट, सत्या ऑनलाइन प्रोडक्शन और माया प्रोडक्शन के बैनर तले बनी हिंदी फिल्म “गंगा संग रविदास” का पोस्टर प्रोमो लांच हुआ। 03 मई से सिनेमा हॉल में देख पाएंगे दर्शक।
सोमवार को हर नगरी हरिद्वार में “गंगा संग रविदास” फिल्म का शानदार तरीके से पोस्टर प्रोमो लांच हुआ। मुख्य अतिथि रविदासाचार्य सुरेश राठौड़ व् अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रजव्लित कर फिल्म का प्रोमो पोस्टर लांच किया। इस अवसर पर फिल्म की स्टार कास्ट के साथ-साथ फिल्म के प्रोडूसर व् अन्य लोग भी शामिल रहे। फिल्म के निर्माता उत्तराखंड फिल्मों के सुपर स्टार कहे जाने वाले राजेश मालगुड़ी, पुरुषोत्तम शर्मा और राकेश धामी, फिल्म के निर्देशक सब्बीर सय्यद हैं। फिल्म में तकनीकी निर्देशक की भूमिका राज नेगी की रही है। संत रविदास के जीवन पर बनी इस फिल्म में उनकी जीवनी को दर्दशाने की कोशिश की गयी है, फिल्म मेकर्स ने बताया कि फिल्म 100 फ़ीसदी गंगा किनारे हरिद्वार में ही शूट हुई है। फिल्म के अधिकतर कलाकार उत्तराखंड के हैं। आपको बता दें, संत रविदास का जन्म 1377 में उत्तर प्रदेश के वाराणसी (काशी) में हुआ था, जो विश्व के सबसे पुराने शहरों में से एक है। वे वाराणसी में एक निम्न जाती में पैदा हुए और गंगा मैया के परम भक्त थे, गंगा मैया ने उन्हें साक्षात दर्शन भी दिए थे, उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों, बुराइयों को भी दूर करने का सफल प्रयास किया। उन्ही के द्वारा दिया गया श्लोक मन चंगा तो कटौती में गंगा को लोग आज भी कहते हैं। फिल्म के मुख्य कलाकारों में राजेश मालगुडी, संदीप मोहन, पुरुषोत्तम शर्मा, मंजू सिंह, राज नेगी, मुकेश घनशाला, पूनम सकलानी, नवल किशोरे, मानसी मगरी, पुरुषोत्तम जेठुड़, अननद रना, अमित शर्मा, रामेक्श्वर दयाल शर्मा, अक्षय कुमार, दीपक ब्यास आदि हैं। यह फिल्म 2017 से बन रही है, फिल्म को बनने में इतने वर्ष लग गए। बड़ी मुश्किलों का सामना करना पडा, कभी कोरोना काल, तो कभी अनुमति कभी कुछ और समस्या…लेकिन प्रयास नहीं छोड़ा….यह बात फिल्म के प्रोडूसर पुरुषोत्तम शर्मा ने कही। इन बातों को कहते हुए वे भावुक भी हो गए, लेकिन उनके दृढ निश्चय के आगे सफलता ने भी सर्मपर्ण कर दिया और आज फिल्म रिलीज होने वाली है। 03 मई को वेव सिनेमा हरिद्वार, आर.आर. सिनेमा रूडकी और आर.आर. सिनेमा सहारनपुर में लोग देख पायेंगे। फिल्म के शो का समय सुबह 11:30 बजे है, इसके अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली व् अन्य राज्यों में भी फिल्म को रिलीज किया जायेगा। बाद में फिल्म OTT पर भी आएगी। उन्होंने बताया कि फिल्म के अधिकाँश कलाकार उत्तराखंड से ही हैं और मजे हुए कलाकार हैं, कुछ कलाकारों को पहली बार मौक़ा देकर उनको भी एक प्लेटफार्म देने का हमने प्रयास किया है। इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व विधायक रविदासाचार्य सुरेश राठौड़ ने बताया, फिल्म को उन्होंने लिखा है, वह इस फिल्म को एक अभियान के तहत ले जाना चाहते हैं, युवा पीढ़ी भी जाने कौन थे संत रविदास। उन्होंने बताया कि संत रविदास विश्व के सबसे बड़े संत थे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही दूरदर्शन पर “जय जय रविदास” नाम से 226 एपिसोड का सीरियल आने वाला है, इसको USR प्रोडक्शन के बैनर तले तैयार किया जा रहा है। वक्तावों में अधिकतर ने फिल्म बनाने की तारीफ की है। खास तौर पर युवा पीढ़ी को इस फिल्म से सीखने को मिलेगा, फिल्म मेकर के लिए सभी ने कहा उन्होंने चुनौतीपूर्ण विषय को चुना, इसके लिए बहुत साहस, धैर्य और विज़न और पैसे की जरुरत होती है। लेडी सिंघम से विख्यात वक्ता अनिता भारती ने कहा यह फिल्म नई ऊर्जा देगी और वे पचास बच्चों को यह फिल्म दिखाएंगी। युवा पीढ़ी को संस्कार देने चाहिए साथ ही इस तरफ के संत, महापुरुषों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। फिल्म के प्रोडूसर और इस फिल्म में अभिनय करने वाले उत्तराखंडी फिल्मों के सुपर स्टार कहे जाने वाले राजेश मालगुडी ने कहा, मेरे द्वारा इस फिल्म में निगेटिव करैक्टर किया गया है, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया, सबसे पहले मैं सिर्फ अभिनय के लिए जुड़ा था लेकिन फिर हालात कुछ ऐसे हुए मुझे प्रोडूसर भी बनना पडा, लेकिन मुझे ख़ुशी है इस तरफ की फिल्म बनाई गयी है, उम्मीद है दर्शक देखने को आयेंगे। ढलती उम्र के साथ मुझे नेगेटिव करैक्टर करने को मिल रहा है मेरे लिए अच्छा है, मुझे वैसे भी फिल्मों में नेगेटिव करैक्टर करना पसंद है। फिल्म बनाने के लिए पुरुषोत्तम शर्मा काफी समय से लगे हुए थे हमने बस उनका सहयोग किया है, उनकी लगन और मेहनत के आगे हम भी नतमस्तक हो गए। गायिका पूनम सकलानी ने इस फिल्म में रोल किया है, उन्होंने कहा फिल्म में अभिनय करके अच्छा लगा और संत रवि दास के बारे में जाना है। इस दौरान प्रमुख तौर पर मुख्य अतिथि रविदासाचार्य सुरेश राठौर, राजेश मालगुडी, सुधांशु वत्स, अखिल भारतीय सनातन परिषद् के प्रदेश महामंत्री संजय महाराज, पहलवान बाबा, उत्तराखंडी फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता बलदेव राणा, फिल्म मेकर अशोक चौहान, आशु भाई, डॉ. विशाल गर्ग, अनीता भारती, राकेश राजगुरु, अमित शर्मा, पूनम सकलानी व पत्रकार मौजदू रहे।