नशे के खिलाफ पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित…

हरिद्वार। राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला हरिद्वार में नशा मुक्ति प्रकोष्ठ के तत्वाधान में महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा नशा उन्मूलन हेतु लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए पोस्टर बनाकर अपने भावों एवं विचारों को भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजीका डॉ. प्रीतम कुमारी द्वारा नशे के मानव शरीर परिवार और समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावओ पर अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं को यह भी प्राण दिलवाया गया कि वह न सिर्फ स्वयं अपितु समाज को भी नशा मुक्त बनाने हेतु निरंतर प्रेरित करते रहेंगे।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर दिनेश कुमार शुक्ल द्वारा भी छात्र-छात्राओं को संबोधित करके उनका उत्साहवर्धन किया गया एवं इस क्रम में निर्णायक मंडल द्वारा बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के छात्रों में अजय कुमार को प्रथम पुरस्कार, अशमित शर्मा को द्वितीय पुरस्कार, अनुष्का बंसल को तृतीय पुरस्कार एवं बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा जमुना को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अजय उनियाल, डॉ. युवराज, डॉ. भगवती प्रसाद पुरोहित, डॉ. रूबी तबस्सुम, डॉ. स्मिता बसेड़ा, डॉ. किरन त्रिपाठी, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. अर्चना वालिया, डॉ. रूबी ममगाई, डॉ. प्रियंका परमार, डॉ. निविंध्या शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!