गंगा में डूब रहे सोनीपत के कांवड़िए को पुलिस ने बचाया, देखें वीडियो…
हरिद्वार। शुक्रवार को गंगा में नहाते समय कांवड़िए के डूबने की सूचना पर SDRF में तैनात ASI दीपक मेहता ने तत्काल छलांग लगाकर युवक को बचाया। इस दौरान जल पुलिस व आपदा मित्र ने भी युवक को सकुशल बाहर निकालने में अपना पूर्ण सहयोग दिया। फेफड़ों में पानी भरने के कारण अर्द्ध मूर्छित युवक को घाट पर टीम द्वारा फर्स्ट ऐड दिया गया। सोनीपत हरियाणा निवासी अजय पुत्र कुणाल को सकुशल बचाने पर उसके साथियों द्वारा पूरी टीम का आभार प्रकट किया गया।