गंगा में नहाते समय तेज बहाव में बहे हरियाणा के यात्री को पुलिस ने बचाया, जानिए मामला…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। रविवार को सिटी कंट्रोल हरिद्वार से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति प्रेम नगर पुल के नीचे गंग नहर में लटका हुआ है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना ज्वालापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौके पर उपस्थित सीपीयू हेड कांस्टेबल कृपाराम एवं तैराक कॉन्स्टेबल गौरव शर्मा की मदद से नदी के तेज बहाव से बाहर निकाला गया। सीपीयू हेड कांस्टेबल कृपाराम द्वारा उक्त व्यक्ति को नदी के तेज बहाव में अपनी लाइव जैकेट पहनाकर कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बचाया गया। उक्त डूबने वाले व्यक्ति द्वारा अपना नाम श्याम सुंदर पुत्र सुपन निवासी ग्राम दामड़ा जिला भिवाड़ी हरियाणा उम्र 40 वर्ष तथा सतनाम साक्षी घाट पर नहाना और वहां से तेज बहाव में बहना बताया गया।