राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीमाज़रा में किया गया पौधारोपण…
हरिद्वार। उद्यान विभाग हरिद्वार के सहयोग से आदर्श युवा समिति हरिद्वार द्वारा मेरा विद्यालय मेरा वृक्ष के अंतर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीमाज़रा हरिद्वार परिसर में 110 फलदार पौधे लगाकर वृक्षा रोपण किया गया।
वृक्षारोपण के दौरान आलोक पंवार प्रधानाचार्य राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ममता वार्डन कस्तूरबा छात्रावास रानीमाज़रा, समस्त स्कूल स्टाफ, स्कूल छात्र एवम उद्यान विभाग से कमल सैनी और धर्मेंद्र रावत, आदर्श युवा समिति से सचिव दलमीर सिंह, कनिका बिष्ट, पवन कुमार सैनी, विनीता मेहता एवं आदर्श युवा समिति के जल जीवन मिशन परियोजना का समस्त कार्यकर्त्ता आदि उपस्थित रहे।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित दलमीर सिंह सचिव आदर्श युवा समिति हरिद्वार द्वारा बताया गया कि आदर्श युवा समिति विगत 09 वर्षों से विद्यालय स्तर पर कार्य कर रही है जिसमें विभिन्न सीएसआर के माध्यमों से विद्यालयों में बालक एवं बालिकाओं के लिए शौचालय, सुरक्षित चारदीवारी, विद्यालय स्तर पर सुरक्षित वातावरण, साफ एवं स्वच्छ पेयजल, एमडीएम शेड, हैंड वॉश यूनिट, विद्यालय सौंदर्यीकरण के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आदर्श युवा समिति द्वारा 115 विद्यालयों में उपरोक्त कार्य को किया जा चुका है। साथ ही साथ प्री प्राइमरी एजुकेशन को लेकर 15 आंगनवाड़ी केंद्रों पर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा चुका है।
आदर्श युवा समिति द्वारा उद्यान विभाग हरिद्वार के सहयोग से मेरा विद्यालय मेरा वृक्ष योजना संचालित की जा रही है जिसके अंतर्गत विद्यालयों में वृक्षारोपण किया जा रहा है।
इस दौरान छात्रों ने प्रत्येक पौधे की व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदारी ली और अपने द्वारा रोपे गए पौधों की देखरेख करने की शपथ भी ली।
आलोक पंवार प्रधानाचार्य राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीमाज़रा ने आदर्श युवा समिति उद्यान विभाग एवं परियोजना के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।