तीर्थ पुरोहितों ने किया उधयनिधि स्टालिन एवम् विपक्षी दलों के खिलाफ प्रदर्शन…
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के गंगा तट सुभाष घाट पर हरिद्वार तीर्थ पुरोहितों की संस्था “अखिल भारतीय युवा तीर्थ पुरोहित महासभा” द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ डीएमके नेता उदयनिधी स्टालिन एवं केंद्र के विपक्षी दलों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर महासभा अध्यक्ष उज्ज्वल पंडित ने कहा कि उदयनीधी स्टालिन ने तो यह बयान देकर अपराध किया ही लेकिन किसी भी अन्य राजनीतिक पार्टी के नेता का सनातन धर्म के समर्थन में बयान नही आया है। सनातन धर्म के खिलाफ बोले गए उस बयान के विरोध में किसी भी राज नेता ने अपना बयान नहीं दिया है। हम इन लोगों की घोर निन्दा करते हैं और उनसे अनुरोध करते हैं कि आपको अब किसी गंगा तट, मंदिर या मठ में जाने की आवश्यकता नही है। हम सनातन धर्म का कार्य करने वाले लोगों से भी अपील करते हैं इन सभी लोगो के निजी वा सरकारी किसी भी सनातन रूपी कार्य को सम्पन्न न कराएं। जब आप सनातन के खिलाफ उठ रही आवाज का मौन समर्थन कर रहे हैं तो आप को सनातन धर्म के कार्यों से दूर ही रखा जाए तो अच्छा रहेगा।
सौरभ शर्मा एवम् देवम शर्मा ने कहा कि सनातन किसी के खत्म करने से खत्म होने वाला नहीं है। सनातन का आदि है न अंत, सनातन अविरल गंगा की तरह धर्म गंगा है जो मानव जीवन को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है।
प्रदर्शन करने वालों में अमित झा, सौरभ शर्मा, देवम शर्मा, अचल सराय वाले, सतन मोहन, अभिषेक, दुर्गा शास्त्री, शिवांग मिश्रा, राजा शर्मा, आयुष शास्त्री, रमेश मिश्र, राजदीप, राजेश शर्मा, चंदन मिश्रा, अनुज शर्मा आदि मौजूद रहे।