बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हरिद्वार की सड़क पर उतरा जन सैलाब, साधु-संतो सहित बड़ी संख्या में लोगों ने किया पैदल मार्च, देखें वीडियो…
हरिद्वार। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा पर भारत के हिंदुओं में जन आक्रोश है। धर्मनगरी हरिद्वार में विश्व मानवाधिकार दिवस के दिन हजारों लोगों ने पैदल मार्च निकालकर बांग्लादेश के हालातों पर रोष जताया।
मानवाधिकार मंच द्वारा आयोजित पैदल मार्च में तमाम सामाजिक और हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए। इसके अलावा साधु संतों और नेताओं ने भी पैदल मार्च में प्रतिभाग किया। ऋषिकुल मैदान से हर की पैड़ी तक गए पैदल मार्च के दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की। पैदल मार्च के बाद भारत के राष्ट्रपति और यूएनओ को ज्ञापन भेजकर बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए दखल देने और शांति बहाल करने की मांग की गई।