धनतेरस पर लोगों ने जमकर की खरीदारी। जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने दी बधाई
।
रानीखेत (सतीश जोशी)
धनतेरस और दीपावली पर्व को लेकर नगर के बाजार में भारी भीड़ देखने को मिली। धनतेरस पर लोगों ने बर्तन सहित सोने चांदी के आभूषण, इलेक्ट्रिक सामान, मिठाई आदि की जमकर खरीदारी की। दीपावली के अवसर पर ग्राहकों को विभिन्न कंपनियों द्वारा लुभावने ऑफर भी दिए जा रहे हैं। जिसको लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह देखा गया। लोगों ने खरीददारी का जमकर लुफ्त लिया।दीपावली पर गैंदा और गुलाब की डिमांड ज्यादा ज्यादा रही। लोगों ने माता लक्ष्मी के आगमन हेतु घर के लिए सजावटी सामान भी खरीद रहे हैं। शुक्रवार को धनतेरस के अवसर पर बाजार में भारी संख्या में भीड़ उमड पड़ी। लोग दुकानों पर खरीदारी करते देखे गए। दुकानें रंग-बिरंगे बल्ब एवं लाइटों लकदक नजर आईं। लक्ष्मी व गणेश जी की मूर्ति के साथ-साथ विक्टोरिया सिक्के की भी ज्यादा मांग देखी जा रही है। वही मिठाई की दुकान में भी लोगों ने तरह-तरह की स्वादिष्ट मिठाई भी खरीदी। प्रशासन द्वारा पटाखे की दुकानें बजार से हटकर रंगोली हाल के मैदान पर लगाई गई है। सुरक्षा के तहत अग्निशमन दस्ता यहां पर तैनात है। नगर में दीपावली के चलते केएमयू स्टेशन से रोडवेज स्टैंड तक वाहनों का आना-जाने पर प्रतिबंध है। इधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, विधायक प्रमोद नैनवाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन, छावनी परिषद के मुख्य अधिसाशी अधिकारी कुणाल रोहिला, पुलिस उपाधीक्षक तिलक राम वर्मा, तहसीलदार हेमंत माहरा, कोतवाल विपिन चंद्र पंत, ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत, विधायक प्रतिनिधि हर्षवर्धन पंत, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संदीप दीक्षित आदि ने नगरवासियों को बधाइयाँ प्रेषित की हैं।