पर्चा लिक मामले के बाद पटवारी परीक्षा रद्द, दोबारा इस तारीख को होगी पटवारी परीक्षा, जानिए…
हरिद्वार। हरिद्वार स्थित लोक सेवा आयोग द्वारा कराए गए पटवारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने के बाद आयोग ने तत्काल परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। अब 12 फरवरी को दोबारा पटवारी की परीक्षा आयोजित की जाएंगी, पेपर लीक मामले में पकड़े गए लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है लेकिन राज्य में यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले के बाद अब लोक सेवा आयोग द्वारा कराई गई भर्ती में भी घोटाला आने के बाद लोक सेवा आयोग की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
इस मुद्दे को लेकर सूबे की राजनीति गर्मा गई है हरिद्वार में आज कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी द्वारा लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार को घेरने का काम किया जाएगा।