यात्री टिकट सुविधा केंद्र की हुई शुरुआत…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में जहाँ ना केवल भारत के कौन-कौन से बल्कि पूरे विश्व से यात्री और श्रद्धालु पहुंचते हैं साथ ही उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को भी लाखों श्रद्धालु आते हैं और रेलवे से यात्रा करने वाले यात्री भी लाखों की संख्या में होते हैं जिसके चलते रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों की स्टेशन के टिकट काउन्टरों पर लंबी-लंबी कतारे लगी होती है जिससे निजाद के लिए अब हरिद्वार में भारतीय रेलवे की ओर से एक यात्री टिकट सुविधा केंद्र खोला गया है। यात्री टिकट सुविधा केंद्र का उद्घाटन शनिवार को हरिद्वार रेलवे के सीआरएस लव कुमार गौतम के द्वारा किया गया। इस टिकट सुविधा केंद्र पर जहाँ एक ओर हिंदी या अंग्रेजी ना जानने वाले यात्रियों को फार्म भरने की सुविधा मिलेगी वो भी टिकट के प्रिंट रेट पर।

शनिवार को हरिद्वार के रेलवे स्टेशन के निकट पुरुषार्थ मार्किट में अभिषेक टूर एंड ट्रेवेल्स द्वारा भारतीय रेलवे का आरक्षित टिकट केंद्र खोला गया है जिसमें यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को ना केवल प्रिंट रेट पर टिकट मिलेगा बल्कि जो यात्री हिंदी या अंग्रेजी नही जानने के चलते रेलवे के फार्म नही भर पाते थे उनको फार्म भरने में सहायता मिलेगी और रेलवे के टिकट काउन्टरों पर लगने वाली लंबी-लंबी लाइनों से भी निजाद मिलेगी। इस मौके पर अभिषेक टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक सचिन वर्मा ने बताया कि धर्मनगरी हरिद्वार में चारधाम यात्रा को श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस यात्री टिकट सुविधा केंद्र की शुरुआत की गई है।
इस मौके पर उत्तर रेलवे की ओर से हरिद्वार रेलवे स्टेशन के सीआरएस लव कुमार गौतम ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान हरिद्वार रेलवे स्टेशन के टिकट काउन्टरों पर भीड़ रहती है जिस कारण यात्रियों को कई असुविधाएं होते है जिसके निराकरण ओर उनकी सुविधा के लिए यात्री टिकट सुविधा केंद्र की शुरुआत की गई है जहाँ प्रिंट रेट पर ही यात्रियों को रेलवे का आरक्षण टिकट मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!