विश्व दिव्यांगत दिवस की पूर्व संध्या पर अभिभावक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन…

हरिद्वार। विश्व दिव्यांगता दिवस की पूर्व संध्या पर मानसिक दिव्यांग व्यक्तियों को समर्पित संस्था समर्थ सेवा समिति के प्रांगण में अभिभावक जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में दिव्यांग बालकों के अभिभावकों को दिव्यांग व्यक्ति के जीवन से जुड़े प्रत्येक कार्य एवं उसकी आयु के साथ-साथ बदलाव के विषय में चर्चा की गई। इस अवसर पर संस्था की निर्देशिका एवं बाल मनोवैज्ञानिक डॉक्टर पूर्णा शर्मा द्वारा उम्र के साथ दिव्यांग व्यक्तियों के जीवन पर पड़ने वाले सामाजिक आर्थिक एवं व्यवहारिक सभी क्षेत्र के विषय में विस्तार से समझाया गया। सर्व शिक्षा अभियान से जुड़ी श्रीमती साधना शर्मा द्वारा दिव्यांग व्यक्ति के प्रकार कारण एवं दिव्यांगता से बचने के उपायों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में दिव्यांग जनों के अभिभावकों द्वारा प्रश्नोत्तरी के माध्यम से सुझाव एवं समाधान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशाल गुप्ता ने संस्थान के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही ईश्वर की पूजा करने के समान माना जाए तो किसी भी व्यक्ति को कोई संकट उत्पन्न नहीं हो सकता। कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक प्रेम, सूरज मिश्रा, दीपा पांडे, के.एल. गुप्ता, रेखा देवी, रजनी वर्मा, कृषिका तथा बच्चे चांदनी, दीपेश, सौरव मिश्रा, पुनीत, अनमोल, आकाश, आशीष गुप्ता व शिखर सम्मानित किए गए। आयोजन कर रही अध्यापिका प्रिया चौहान एवं आयुषी वर्मा द्वारा कार्यक्रम की तैयारी में पूरे उत्साह के साथ सहयोग किया गया एवं साथ ही आज दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के बालक सौरव मिश्रा, आशीष गुप्ता, पुनीत, आकाश, अनमोल, शिखर इत्यादि छात्रों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!