पं. मदन मोहन मालवीय की जयंती भारत स्काउट्स एवं गाइड कार्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई…

हरिद्वार। भारत रत्न महामना पं. मदन मोहन मालवीय जी की जयंती भारत स्काउट्स एवं गाइड कार्यालय हरकी पैड़ी पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। अध्यक्षता वीरेन्द्र तिवारी एड. तथा मुख्य अतिथि सुभाष चन्द शर्मा द्वारा मालवीय जी के किए गए कार्य की विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि महामना की प्रारंभिक शिक्षा प्रयाग के महाजनी पाठशाला में 05 वर्ष की आयु में आरम्भ हुई थी। पं. मदन मोहन मालवीय जी ने अपने व्यवहार व चरित्र में हिन्दू संस्कारों को भली-भांति आत्मसात् किया था। इसी के फलस्वरूप वे जब भी प्रातःकाल पाठशाला को जाते तो प्रथमतः हनुमान-मन्दिर में जाकर प्रणाम के साथ प्रार्थना अवश्य दुहराते थे। इस दौरान, अम्बरीष रस्तोगी, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, सुरेश अग्रवाल, मनोज सिरोही, मुनीश चंद शर्मा, अभिषेक गिरी, अभिषेक शर्मा, मनीष रस्तोगी, सतनाम सिंह, देवेंद्र शर्मा, रवि सैनी, भारत स्काउट्स गाईड के सभी कार्यकर्ताओं ने मालवीय जी को पुष्प अर्पित कर अपने-अपने विचार रखे।

