समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा कुष्ठ रोगियों एवं उनके परिजनों के लिए एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। चंडी घाट स्थित दयालपुरी कुष्ठ आश्रम में समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा कुष्ठ रोगियों एवं उनके परिजनों के लिए एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि बाबा बलरामदास हठयोगी जी महाराज ने किया। शिविर में कुष्ठ रोगियों की मरहम-पट्टी एवं उनके बच्चों, अन्य परिवारजनों का स्वास्थ्य परीक्षण जैसे बीपी, शुगर, खून की जांच इत्यादि की गई एवं आवश्यकतानुसार उन्हें मरहम-पट्टी, ऑपरेशन, प्लास्टर थैरेपी, दवाईयां, इंजेक्शन इत्यादि निशुल्क वितरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में दयालपुरी, चिदानंद, गंगा माता, विवेकानंद कुष्ठ आश्रम के कुल 267 कुष्ठ रोगियों की जाँच की एवं आवश्यक दवाएं प्रदान की गईं। साथ ही महिलाओं को सैनेट्री पैड भी वितरित किए गए।
ज्ञात हो कि समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट एक गैर-सरकारी, गैर लाभकारी स्वयंसेवी सामाजिक संगठन है जो कि कुष्ठ रोगियों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएँ एवं कुष्ठ रोगियों के बच्चों की शिक्षा दीक्षा के लिए समर्पित भाव से संलग्न है। संस्था द्वारा दिल्ली में कुष्ठ रोगियों के लिए अस्पताल एवं दिल्ली के अलावा अन्य नगरों महानगरों में निवास करने वाले कुष्ठ रोगियों के उपचार के लिए चल-चिकित्सालय भी संचालित करता है। जिसके माध्यम से कुष्ठ रोगियों के निवास स्थान पर ही निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम में आज चंडीघाट स्थित दयालपुरी कुष्ठ आश्रम में शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में संस्था के ट्रस्टी विकास त्यागी ने उपस्थित अतिथियों एवं उपस्थित कुष्ठ रोगी भाई-बहनों को संस्था के सेवा कार्यों के बारे में अवगत कराया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में जयप्रकाश बडोनी, बालकृष्ण शास्त्री, पंकज जी उपस्थित रहे।
चिकित्सीय टीम में डॉ. रश्मि, संतोष कुमारी, अशोक कुमार, प्रदीप चौधरी, सोनिया, शेरखान, अविनाश, नंदकिशोर, सुशील उपस्थित रहे।