विजयदशमी के पर्व पर श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने विद्यार्थियों संग किया शस्त्र पूजन…
हरिद्वार। मंगलवार को विजयदशमी के पर्व पर श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने विद्यार्थियों संग शस्त्रों की पूजा की। इस दौरान विद्यार्थियों ने भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलने का प्रण लिया। ज्वालापुर में पंडित विष्णु शास्त्री द्वारा पूरे विधि विधान से शस्त्रों की पूजा संपन्न कराई। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तलवार, फरसे, गदा और भाले को पंचामृत से स्नान कराया गया और भगवान श्री राम की आरती की गई।
इस अवसर पर श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। आज ही के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने शस्त्र चलाकर रावण का अंत किया था, इसलिए उन्होंने भी अपने अखाड़े में शस्त्र विद्या प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ शस्त्र पूजन कर भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलने का प्रण लिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश में फैली कई बुराइयों का अंत करके पूरी दुनिया में भारत की मजबूत पहचान बनाई है। उन्हे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुत शीघ्र भारत देश विश्व गुरु बनेगा।
इस अवसर जलज कौशिक, हरिओम, अध्ययन शर्मा, निखिल कश्यप, अर्णव शर्मा, अश्मित कौशिक, राजीव बिष्ट समेत कई विद्यार्थी मौजूद रहे।