अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के विद्यार्थियों ने भारतीय पौराणिक युद्ध कौशल कला की प्रस्तुत…
हरिद्वार। बुधवार को ओम आरोग्यं योग मंदिर द्वारा 09वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में भव्य योग जागृति कार्यक्रम का आयोजन संध्या काल में गौतम फार्म कनखल में किया गया। कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ योगी रजनीश, अनुपम जग्गा, नितिन गौतम, विशाल गर्ग, पंडित अधीर कौशिक आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के विद्यार्थियों ने भारतीय पौराणिक युद्ध कौशल को मंच पर प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। आपको बता दें कि श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक द्वारा विद्यार्थियों को पारंपरिक युद्ध कौशल की शिक्षा दी जा रही है, ये विधार्थी अपनी कला का प्रदर्शन कर प्राचीन युद्ध कला को प्रस्तुत करते हैं। कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थी अश्मित कौशिक, अर्णव शर्मा, अध्यन शर्मा, सार्थक पाल, मनु शर्मा, कृष्णा कश्यप, धीरज चौधरी, पियूष कश्यप, रुद्र भरद्वाज, अनंता शर्मा, इशिता पाल, मीरा कुमारी, अश्वनी सैनी, कुलदीप शर्मा आदि रहे।