चारधाम यात्रा यात्रा की तर्ज पर कांवड़ मेले को भी सकुशल संपन्न कराया जाएगा -सीएम धामी।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शनिवार को उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में आवासीय कॉलोनी का शिलान्यास किया। रानीपुर विधानसभा के अन्नेकि हेत्तमपुर गांव में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल समेत कई विधायक मौजूद रहे। प्रधानमंत्री आवास योजना के रानीपुर, रुड़की, खानपुर और मंगलौर विधानसभा में 173 करोड़ रुपए के बजट से करीब 2400 मकानों का निर्माण होना है। साल 2025 तक सभी विधानसभाओं में मकान बनकर तैयार हो जायेंगे।
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड।
इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूरे उत्तराखंड में करीब 20 हजार लोगो को लाभान्वित किया जाएगा। जितने भी गरीब परिवार इस योजना के पात्र हैं, सभी को आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। वही सीएम धामी ने यूपी में जुमे वाले दिन हुई हिंसक घटनाओं पर बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड में हालात सामान्य है, किसी को भी माहौल बिगाड़ने नही दिया जाएगा। सीएम धामी ने आगामी कांवड़ मेले चुनौती बताया और कहा कि चारधाम यात्रा यात्रा की तर्ज पर कांवड़ मेले को भी सकुशल संपन्न कराया जाएगा।
मंच का संचालन रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी ने किया।
इस दौरान खानपुर विधायक विधायक उमेश शर्मा, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, पूर्व विधायक सुरेश राठौर, सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि, आयुक्त आवास एस. एन. पांडेय, अपर आवास आयुक्त प्रकाश चंद्र दुमका, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल चौहान, भाजपा महामंत्री विकास तिवारी, हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडेय, हरिद्वार एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी पी.एल. शाह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और अधिकारीगण मौजूद रहे।