प्रधानमंत्री के आह्वान पर भाजपा की ओर से जमालपुर कलां, सराय आदि क्षेत्रों में लगाए पौधे…

हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि जल संरक्षण एवं जल संवर्धन हेतु भी पेड़ लगाए जाने आवश्यक हैं। तापमान में वृद्धि होना, असमय बारिश होना आदि आपदाओं पर भी वृक्षारोपण द्वारा ही नियंत्रण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण एवं जल संरक्षण की दिशा में सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। इसमें सरकार के साथ-साथ हम सबको आगे बढ़कर कार्य करना होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीशवरानंद ने “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा मंडल उत्तर के ग्राम जमालपुर कला, सराय में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण में हरियाली होगी तभी जब पौधे लगाकर उनका पालन पोषण करेंगे।
इस अवसर पर जिला महामंत्री आशु चौधरी, मण्डल अध्यक्ष प्रणव यादव, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ.प्रदीप कुमार, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष संदीप प्रधान, मण्डल महामंत्री पंकज चौधरी, अमित चौहान, उप प्रमुख धर्मेंद्र प्रधान, महिला मोर्चा अध्यक्ष रोशनी भट्ट, मालती भारद्वाज, शालिनी यादव, जिला मंत्री शर्मिला बग़वाडी, हरीश मैंडोलिया, सुशील शर्मा, अंकित शर्मा, प्रमिल चौधरी, करीम, युधिष्टर वालिया, नूर हसन, अंकित यादव आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!