हरकी पौड़ी पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बही योग की गंगा, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर धर्मनगरी हरिद्वार में हरकी पौड़ी पर योगाभ्यास किया गया। श्री गंगा सभा और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित योगाभ्यास में डीपीएस स्कूल के बच्चे भी शामिल हुए। हरकी पौड़ी पर योगाभ्यास के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा और महामंत्री तन्मय वशिष्ठ सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने योग किया।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्ष होने पर देश अमृत महोत्सव मना रहा है, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश के 75 आईकॉनिक स्थानों पर आज योग अभ्यास किया गया है, उन्होंने कहा कि हरिद्वार विश्व में आध्यात्मिक और धार्मिक रूप से प्रख्यात है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में संयुक्त राष्ट्र संघ में योग का प्रस्ताव रखा था, जिसके बाद आज योग को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में 193 देश मना रहे हैं, उन्होंने कहा कि कोरोना काल में योग ने दुनिया को ठीक करने का काम किया है योग करने से व्यक्ति स्वस्थ और निरोगी रहता है।