हर की पौड़ी पर इस संस्था ने हिंदू धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए मरने वाले पूर्वजों का किया सामूहिक श्राद्ध और तर्पण, जानिए…
आशीष मिश्रा
हरिद्वार। पितृ विसर्जनी अमावस्या के मौके पर हरिद्वार में हरकीपैड़ी पर अयोध्या फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने हिन्दू धर्म और राष्ट्र की रक्षा में मरने वाले पूर्वजों का सामूहिक श्राद्ध और तर्पण किया। इस मौके पर दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता कपिल मिश्रा भी मौजूद रहे। संगठन हर वर्ष पितृ अमावस्या के मौके पर देश भर के तीर्थ स्थानों में सामूहिक तर्पण करता है। संगठन के अनुसार सातवीं शताब्दी से लेकर देश के आज़ाद होने तक करोड़ों हिन्दू अपने राष्ट्र, संस्कृति और धर्म की रक्षा में मारे गए.. ऐसे में हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि पितृ पक्ष में हम उनका श्राद्ध तर्पण करें । जिससे उनकी आत्मा को भी शांति और मुक्ति मिल सके। कार्यक्रम में संगठन के देश भर से आये कार्यकर्ताओं ने शिरकत की और मृतकों को श्रद्धांजलि दी ।