13 अप्रैल को हर की पौड़ी पर सिख समुदाय के कूच का ऐलान टला, जानिये पूरा मामला
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। आगामी 13 अप्रैल को हर की पैड़ी पर सिख समुदाय के कूच का ऐलान टल गया है। दरअसल हरकीपौड़ी पर गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी की मांग को लेकर लंबे समय से सिख फेडरेशन प्रयासरत है। इस क्रम में हर साल वैशाखी के मौके पर बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु हर की पौड़ी की ओर कूच करते थे। लेकिन प्रशासनिक और पुलिस की सख्ती के चलते जगह-जगह उत्तराखंड की सीमाओं पर उन्हें रोक दिया जाता है। इस बार हरिद्वार में महाकुंभ के चलते 12 अप्रैल को बड़ा शाही स्नान है। ऐसे में सिख श्रद्धालुओं का हरकीपौडी पर कूच करने के एलान ने पुलिस की नींद उड़ा रखी थी। कुम्भ मेला पुलिस की पहल के बाद सिख फेडरेशन के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह बब्बर ने यह कार्यक्रम रद्द करने का फैसला लिया है। हरिद्वार के मेला नियंत्रण कक्ष में सिख फेडरेशन के प्रमुख पदाधिकारियों और आईजी मेला के नेतृत्व में हुई बैठक में यह समझौता हुआ। सिख फेडरेशन के अनुसार ऐन कुम्भ के समय इस कार्यक्रम में कानून व्यवस्था बिगड़ सकती थी लिहाजा हरकीपैडी पर बाद में सिख श्रद्धालु पहुँच कर निशान साहब की स्थापना करेंगे।
गुरुचरण सिंह बब्बर, अध्यक्ष, सिख फेडरेशन